Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Charkhi Dadri: पिस्तौल लेकर बदमाश ने फैलाई दहशत, खुद पर चलाई गोली, पुलिस ने धर दबोचा

चरखी दादरी, 14 मई (हप्र) Charkhi Dadri: चरखी दादरी के ढाणी फाटक क्षेत्र में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बदमाश दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर सड़क पर खुलेआम घूमता नजर आया। घटना की सूचना मिलते ही...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पुलिस के बीच घिरा बदमाश। हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 14 मई (हप्र)

Charkhi Dadri: चरखी दादरी के ढाणी फाटक क्षेत्र में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बदमाश दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर सड़क पर खुलेआम घूमता नजर आया। घटना की सूचना मिलते ही दादरी सिटी पुलिस और सीआईए टीम मौके पर पहुंची और बदमाश को चारों ओर से घेर लिया।

Advertisement

पुलिस घिरते देख आरोपी ने खुद पर गोली चला दी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। उसने खुद को मरा हुआ दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को उसकी चालाकी का अंदेशा हो गया। टीम ने तुरंत उसे काबू में लेकर हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान पंकज निवासी इस्माइलपुर के रूप में हुई है, जो फर्रूखनगर में कल एक हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आज दादरी में दहशत फैलाने पहुंचा था।

घटनास्थल से दो पिस्तौल और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को जीआरपी पुलिस चौकी, दादरी के हवाले कर दिया है और पूछताछ जारी है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी के आपराधिक इतिहास और उसके संभावित नेटवर्क की जांच की जा रही है। इस सनसनीखेज घटनाक्रम ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, हालांकि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बड़ी वारदात टल गई।

Advertisement
×