फसली लोन पर 7 फीसदी ब्याज लगाना किसानों से लूट : भूपेंद्र हुड्डा
चंडीगढ़, 20 मई (ट्रिन्यू)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फसली लोन पर ब्याज 7 प्रतिशत करने के फैसले का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस फैसले को तुरंत वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व में हमारी कांग्रेस सरकार ने पूरे देश में फसली लोन पर ब्याज दर 11 प्रतिशत से घटकर 4 प्रतिशत करने का ऐतिहासिक फैसला लिया था। पूर्व सीएम ने कहा - मेरी अध्यक्षता में बनी मुख्यमंत्रियों वाली कमेटी की सिफारिश पर यह फैसला लिया था। साथ ही, हरियाणा में हमारी सरकार ने फसली लोन पर ब्याज को पूरी तरह खत्म करके जीरो कर दिया था। अब भाजपा ने इसे 7 प्रतिशत कर दिया है, जो अन्नदाता के साथ सीधी लूट है। वे मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान भी मौजूद रहे। हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश और केंद्र दोनों जगह सरकार होते हुए भी भाजपा सरकार हरियाणा को पानी नहीं दिलवा पाई। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने जनता को डबल धोखा दिया है।