Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Ambala Ring Road : अंबाला रिंग रोड निर्माण के कारण यातायात व्यवस्था में बदलाव, पुलिस का रूट डायवर्ट प्लान जारी

Ambala Ring Road : अंबाला रिंग रोड निर्माण के कारण यातायात व्यवस्था में बदलाव, पुलिस का रूट डायवर्ट प्लान जारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जितेंद्र अग्रवाल

अंबाला, 30 जनवरी

Advertisement

अंबाला रिंग रोड निर्माण कार्य के चलते अंबाला से यमुनानगर, यमुनानगर से अंबाला आने-जाने वाले वाहनों के लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट प्लान जारी किया है। यह योजना 31 जनवरी से 4 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक लागू रहेगी।

नए रूट प्लान के अनुसार:

1. यमुनानगर से अंबाला आने वाले वाहन : साहा चौक से शाहबाद के रास्ते अंबाला आ सकते हैं।

वैकल्पिक मार्ग: साहा → शहजादपुर → हूड्डेसरा → पंजोखरा साहिब से भी अंबाला पहुंच सकते हैं।

2. अंबाला से यमुनानगर जाने वाले वाहन : शाहबाद → साहा → मुलाना के रास्ते यमुनानगर जा सकते हैं।

वैकल्पिक मार्ग: पंजोखरा साहिब → हूड्डेसरा → शहजादपुर → साहा → मुलाना से भी यमुनानगर पहुंच सकते हैं।

यात्रियों को इस दौरान इन नए मार्गों का पालन करने की सलाह दी गई है। किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है

Advertisement
×