मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल आट्टा ने अंडर-19 कबड्डी में जीता रजत

समालखा,14 जुलाई (निस) सीबीएसई कलस्टर द्वारा 11 से 13 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता मे चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल आट्टा ने खरखोदा के प्रताप पब्लिक स्कूल को पराजित कर रजत पदक हासिल किया। इस तीन दिवसीय...

समालखा,14 जुलाई (निस)

सीबीएसई कलस्टर द्वारा 11 से 13 जुलाई तक आयोजित तीन दिवसीय अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता मे चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल आट्टा ने खरखोदा के प्रताप पब्लिक स्कूल को पराजित कर रजत पदक हासिल किया। इस तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता मे खंड के गांव आट्टा के चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल, प्रताप पब्लिक स्कूल खरखोदा, आर्य स्कूल पानीपत, यदुवंशी शिक्षा निकेतन मंडोला, तेजस कान्वेंट स्कूल सोनीपत, जीआरवी स्कूल चरखी दादरी, आरपीएस रेवाड़ी, आरपीएस रोहतक, गुरुकुल हाईस्कूल रोहतक सहित 32 स्कूलों ने हिस्सेदारी की। अंडर-19 कैटेगरी की प्रतियोगिता के पहले मैच मे चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल आट्टा को बाई मिली। जबकि दूसरा मैच गुरुकुल हाई स्कूल रोहतक व चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल आटृा के बीच हुआ, जिसमें चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी विजयी रहे।

उसके बाद आर्य स्कूल पानीपत के साथ क्वार्टर फाइनल ओर सेमी यदुवंशी शिक्षा निकेतन मंडोला के बीच खेला गया, जिसमें चंदन बाल विकास पब्लिक के खिलाड़ियों का प्रदर्शन क़ाबिलेतारीफ रहा। उसके बाद फाइनल मैच चंदन बाल विकास पब्लिक स्कूल आट्टा व प्रताप स्कूल खरखोदा के खिलाड़ियों के बीच हुआ। लगातार 20 मिनट तक जोरदार प्रदर्शन के बाद चंदन बाल विकास स्कूल के खिलाड़ियों ने रजत पदक जीतकर अपनी पहचान बनाई। विद्यालय पहुंचने पर स्कूल प्रधानाचार्य अनिल कुमार व अध्यापकों ने विजेता खिलाड़ियों का पुष्पमालाओं से जोरदार स्वागत किया।