ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

चमन लाल कैन्से बने सर्कल प्रधान सुरेश पाल काम्बोज सचिव नियुक्त

जगाधरी, 3 अप्रैल (हप्र) आॅल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायर्ड एसोसिएशन सर्कल यमुनानगर की एक्जीक्यूटिव बॉडी की बैठक बृहस्पतिवार को लीड बैंक ऑफिस परिसर में हुई। केंद्रीय संगठन सचिव आरके वोहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में अगले...
जगाधरी में पीएनबी रिटारीज एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 3 अप्रैल (हप्र)

आॅल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायर्ड एसोसिएशन सर्कल यमुनानगर की एक्जीक्यूटिव बॉडी की बैठक बृहस्पतिवार को लीड बैंक ऑफिस परिसर में हुई। केंद्रीय संगठन सचिव आरके वोहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में अगले तीन वर्ष के लिए चमन लाल कैन्से को तीसरी बार सर्कल प्रधान व सुरेश पाल काम्बोज को सर्कल सचिव चुना गया। एसोसिएशन के पैटर्न हरजीत लाम्बा व एलएस श्रेवाल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार पहना कर सम्मानित किया। सचिव सुरेश पाल काम्बोज ने बताया कि हम एक अप्रैल से हर 15 दिन बाद रिटायर्ड साथियों के लिए भिन्न- भिन्न शाखाओं में शिविर लगाएंगे। फैमिली पेंशर्स को हर प्रकार की सहायता दी जायेगी। उन्होंने बताया शीघ्र ही 15 सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाएगी । एसोसिएशन के केंद्रीय संगठन सचिव आरके वोहरा ने सुझाव दिया कि अप्रैल का पूरा महीना फैमिली पेंशर्स को साथ जोड़ने के लिए लगाया जाये। इस मौके पर एसोसिएशन के सुशील गुप्ता, नरेंद्र कपूर, केएल सयाल, रमेश चेपा, सतपाल पंवार, चंद्रमणी भाटिया, एमपी कालरा, सत पाल रोहिल्ला, तजिंदर कौर, शशि कांता, ओएन नागर, अशोक गुलाटी, टीआर वर्मा, एचके घई मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement