लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने वाले 67 चालकों के काटे चालान
जींद, 6 दिसंबर(हप्र) हरियाणा के यातायात पुलिस महानिरीक्षक एवं हाईवे हरदीप सिंह दून के आदेशानुसार जींद के एसप सुमित कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस जींद द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गलत लेन में वाहन चलाने वाले वाहन...
जींद, 6 दिसंबर(हप्र)
हरियाणा के यातायात पुलिस महानिरीक्षक एवं हाईवे हरदीप सिंह दून के आदेशानुसार जींद के एसप सुमित कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस जींद द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गलत लेन में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ बुधवार को लाइन चेंज अभियान चलाया गया। इसके तहत गलत लेन में चलते मिले 67 वाहन चालकों के चालान काटे गए । जींद के ट्रैफिक पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि एसपी सुमित कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के सुचारू रूप से आवागमन के लिए सही दिशा में वाहन चलाने और भारी वाहनों के लिए लेन ड्राइविंग निर्धारित करने, लेफ्ट लेन में चलने के लिए वाहन चालकों को जागरूक कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए।
एनएच 152- डी पर लेन ड्राइविंग सुनिश्चित करना जरूरी
जींद जिले से गुजर रहे एन एच 152-डी पर लेन ड्राइविंग सुनिश्चित करना सबसे जरूरी है। यह जींद जिले का सबसे सुपर फास्ट हाईवे है। इस पर कार चालकों से लेकर ट्रक चालकों तक ज्यादातर लेन ड्राइव नियम का उल्लंघन कर रहे हैं। इस कारण इस हाईवे पर कई जानलेवा सड़क हादसे हो चुके हैं।

