चेयरपर्सन ने किया 2.5 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास
कैथल, 14 अप्रैल (हप्र)
नगर परिषद कैथल की अध्यक्ष सुरभि गर्ग ने वार्ड नंबर 11 में करीब 2.5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें शहीद भगत सिंह कॉलोनी में गलियों के निर्माण और इस वार्ड में अवैध से वैध हुई करीब पांच कॉलोनियों के करोड़ों रुपये के विकास कार्य शामिल हैं।
सुरभि गर्ग ने कहा कि सरकार दिल खोलकर शहर में विकास कार्य करवाने की अनुमति प्रदान कर रही है। इसलिए वे मुख्यमंत्री नायब सैनी को विशेष तौर पर धन्यवाद देना चाहेंगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से शहीद भगत सिंह कॉलोनी की गलियों का शिलान्यास किया है, जिससे स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
पहले इस क्षेत्र में सड़कें और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं थीं, लेकिन अब सड़कें, बिजली और अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। वार्ड नंबर ग्यारह में लगभग आठ करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं, जिनमें से कुछ पूरी हो चुकी हैं और कुछ प्रस्तावित हैं।
वार्ड 11 में ही लगभग चार से पांच कॉलोनियों को मंजूरी मिली है, जिनमें साढ़े चार करोड़ रुपये के विकास कार्य होने वाले हैं। इनमें से कुछ काम शुरू भी हो चुके हैं। शहीद भगत सिंह कॉलोनी में दो करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से गली निर्माण का शिलान्यास आज किया गया है।
डिफेंस कॉलोनी एक्सटेंशन दो में 84 लाख 25 हजार रुपये की लागत से गली निर्माण कार्य प्रगति पर है। उनके साथ पार्षद सुशीला शर्मा, शकुंतला शर्मा, कुलदीप, अजमेर सिंह भी मौजूद रहे।