चेयरमैन विपुल गर्ग, वाइस चेयरमैन ठाठ सिंह ने लिया पूर्व कैबिनेट मंत्री का आशीर्वाद
हरियाणा सरकार ने हाल ही में मार्केट कमेटी के चेयरमैनों व वाइस चेयरमैनों की नियुक्ति की है। इसी कड़ी में जगाधरी मार्केट कमेटी का चेयरमैन भाजपा के वरिष्ठ नेता विपुल गर्ग को बनाया गया है। विपुल गर्ग की गिनती पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर के नजदीकियों में की जाती है। जगाधरी मार्केट कमेटी में चेयरमैन पद पर नियुक्ति के बाद विपुल गर्ग ने पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा के पास पहुंचकर आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें जो दायित्व सौपा गया है, उस पर वह पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ खरा उतरेंगे। विपुल गर्ग ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान दिया जाता है। पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने नवनियुक्त चेयरमैन विपुल गर्ग को उनकी नियुक्ति के लिए बधाई दी। इसी तरह उन्होंने मार्केट कमेटी के नवनियुक्त वाइस चेयरमैन ठाठ सिंह को भी शुभकामनाएं दी।