चंडीगढ़, 11 मार्च (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को विस अध्यक्ष की चेयर चिलिंग प्लांट की भूमिका में नजर आई। प्रश्नकाल की समाप्ति पर विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने मिल्क प्लांट की चिलिंग यूनिट का उदाहरण देते हुए सभी सदस्यों से अनुशासन बनाए रखने तथा सिर्फ और सिर्फ चेयर को संबोधित करने की अपील की। कल्याण ने कहा कि एक बार किसी मिल्क प्लांट के दौरे के दौरान उन्हें बताया गया कि दूध को उबालने के बाद चिलिंग प्लांट में ठंडा किया जाता है। उसके बाद ही उसे पैक किया जाता है। इस तथ्य को सदन से जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि अगर सदस्य आपस में बात करते हैं। इससे सदन में गर्मी बढ़ती है और कभी-कभी यह सदन की मर्यादा के खिलाफ मोड़ ले जाती है। ऐसी परिस्थितियों में चेयर का एक चिलिंग प्लांट जैसा काम हो जाता है। जो सदस्य चेयर के माध्यम से बात रखेंगे वह बात आगे जाने से पहले ठंडी हो जाएगी, इसलिए सभी सदस्य चेयर के माध्यम से बात रखें और व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचें।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कार्य सलाहकार समिति की बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के लिए 10 घंटे और 30 मिनट का समय तय हुआ है। उसके मुताबिक अभिभाषण पर बोलने के लिए हर सदस्य को 7 मिनट का समय मिलेगा। यह भी एक व्यवस्था रहेगी कि अगर कोई सदस्य राज्यपाल के अभिभाषण पर अपनी बात रखने से वंचित रह जाएगा तो उसे बजट पर चर्चा के समय प्राथमिकता दी जाएगी। सभी सदस्य समय की सीमा का ध्यान रखें, ताकि शून्य काल में ज्यादा से ज्यादा सदस्य अपनी बात रख सकें। जिस सदस्य ने भी अपनी बात रखनी है वह सीधा चेयर को संबोधित करें।