सीईटी : करीब 15 दिन में जारी हो सकता है परिणाम
एचएसएससी के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने शनिवार को सीईटी को लेकर नूंह, फरीदाबाद के बाद सोनीपत के परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने जिला परिषद के हॉल में बनाए गए स्ट्रांग रूम, सेक्टर-15 के डीएवी स्कूल, जीवीएम महाविद्यालय, जी-3 स्कूल व डीसीआरयूएसटी, मुरथल का दौरा किया। उनके साथ एचएसएससी बोर्ड के सदस्य कपिल, पुलिस कमिश्नर ममता सिंह, डीसी सुशील सारवान, डीसीपी नरेंद्र सिंह, एसडीएम सुभाष चंद्र मौजूद रहे।
अभ्यर्थियों से बातचीत कर संतुष्ट दिखे एचएसएससी अध्यक्ष
हिम्मत सिंह ने एक परीक्षा केंद्र पर स्टेशनरी का सामान देरी से पहुंचने व परीक्षा देरी से प्रारंभ होने के सवाल पर कहा कि ऐसा मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। अगर कहीं परीक्षा 10 मिनट देरी से प्रारंभ हुई है तो अभ्यर्थियों को उतना समय ज्यादा मिलेगा। केंद्रों पर व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से की गई हैं। उन्होंने मुरथल स्थित दीनबंधु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बनाए गए केंद्र का दौरा किया। सडक़ पर अभ्यर्थियों से बातचीत भी की। सभी व्यवस्थाओं को उचित बताया। उन्होंने सीईटी देने आ रही रेवाड़ी की महिला की दुर्घटना में मौत पर कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारी परिवार के साथ संवेदनाएं हैं। भगवान को जो मंजूर होता है, वहीं होता है।
जल्द ही जारी किया जा सकता है परीक्षा परिणाम
एचएसएससी अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा के बाद उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार त्रुटियों के लिए पोर्टल खोला जाएगा। करीब 15 दिन में परीक्षा परिणाम जारी किया जा सकता है। आयोग में एक साल के अनुभव के आधार पर उन्हें महसूस हो रहा है कि परीक्षा को लेकर आयोग, प्रदेश की प्रशासन व्यवस्था एकजुटता से कार्य कर रहे हैं। इसकी बच्चे भी प्रशंसा कर रहे हैं। पेपर लीक न हो, इसी उद्देश्य से प्रशिक्षण संस्थानों पर खास नजर रखी गई है। एचएसएससी के सभी नियमों को आधार बनाकर कार्य करवाए जा रहे हैं। आगे भी प्रबंध व्यवस्थाओं में और सुधार लाया जाएगा।
परीक्षा केंद्रों की दूरी पर पूछे गए सवाल के जवाब में हिम्मत सिंह ने कहा कि अभ्यर्थियों के लिए 25 से 100 किलोमीटर की दूरी रखी गई है। सभी के लिए समान दूरी पर केंद्र बनाना संभव नहीं है।