ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हरियाणा में CET फर्जी वेबसाइट का खुलासा, 14 लाख से अधिक अभ्यर्थी हुए प्रभावित

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू चंडीगढ़, 5 जून हरियाणा के लाखों बेरोजगार युवा अपनी मंजिल पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें साइबर ठगों का नया खतरा भी झेलना पड़ रहा है। कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने हाल ही में...
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 5 जून

Advertisement

हरियाणा के लाखों बेरोजगार युवा अपनी मंजिल पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें साइबर ठगों का नया खतरा भी झेलना पड़ रहा है। कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने हाल ही में एक फर्जी CET (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) वेबसाइट पकड़ने का सनसनीखेज खुलासा किया है। जानकारी मिली है कि करीब 14 लाख युवाओं ने इस फर्जी वेबसाइट पर विजिट किया है, जो उनकी आकांक्षाओं के साथ-साथ उनकी सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा बन गई है।

सांकेतिक फाइल फोटो।

प्रदेश में पिछले तीन वर्षों से CET का आयोजन नहीं होने के कारण युवाओं का आवेदन का सैलाब बढ़ा है। इसी बीच, एक चालाक साइबर ठग ने सरकारी वेबसाइट की नकल बनाकर बेरोजगारों को फंसाने की साजिश रची। आयोग ने बुधवार को इस फर्जी वेबसाइट को बंद करवा दिया और पुलिस को जांच के लिए रिपोर्ट सौंप दी है।

कौन-कौन सी वेबसाइटें हैं उपलब्ध?

46 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी अब तक CET से जुड़ी वेबसाइटों पर गए हैं। इनमें से 32 लाख अभ्यर्थी हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे, जबकि लगभग 14 लाख ने धोखे में आकर फर्जी वेबसाइट पर भी विजिट किया। यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि कितने अभ्यर्थियों ने वहां आवेदन कर फीस जमा की है।

फर्जी और असली वेबसाइट में बड़ा फर्क

Fake CET Website फर्जी वेबसाइट की सबसे बड़ी चालाकी है कि यहां आवेदन के पहले ही चरण में फीस भरने का विकल्प आ जाता है, जबकि असली सरकारी साइट पर आवेदन पूरी तरह भरने के बाद ही फीस जमा करने का मौका मिलता है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस फर्जी वेबसाइट से जुड़ा एक महिला नाम “नीतू कुमारी” के खाते में फीस की रकम जमा होती रही। इससे साफ होता है कि यह पूरी ठगी की योजना बड़ी संगठित है।

आयोग की सख्त कार्रवाई

एचएसएससी ने फर्जी साइट को ब्लॉक कर पुलिस को जांच सौंपी है और साथ ही यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस साइबर ठगी का असली मकसद क्या था और कितने युवाओं को इसका शिकार बनाया गया है। जांच पूरी होने पर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
CET ApplicationCET आवेदनHaryanacyber fraudFake CET WebsiteFee PaymentHSSCNeetu Kumaripolice investigationStaff Selection CommissionUnemployed Youthएचएसएससीकर्मचारी चयन आयोगनीतू कुमारीपुलिस जांचफर्जी CET वेबसाइटफीस जमाबेरोजगार युवासाइबर ठगीहरियाणा