Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

CET Fake Website Case : युवाओं के सपनों से हो रहा खिलवाड़, अभय चौटाला बोले - डिजिटल ठगों पर सख्त हो सरकार

फर्जी वेबसाइट के जरिये प्रदेश के युवाओं के साथ हो रही ठगी, अभय चौटाला ने कहा - सीईटी मामले में हाथ पर हाथ धरे बैठी है प्रदेश सरकार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस/चंडीगढ़, 5 जून

CET Fake Website Case : इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार की नाक के नीचे सीईटी आवेदन के लिए फर्जी वेबसाइट लिंक द्वारा सरेआम प्रदेश के बच्चों को ठगा और लूटा जा रहा है। सरकार हाथ पे हाथ धरे बैठी है।

Advertisement

सीईटी पोर्टल के फर्जी लिंक की जानकारी एचपीएससी को भी तब मिली जब बच्चों ने इसकी शिकायत की। आज साइबर क्राइम इतना बढ़ चुका है कि ठग थोड़ी सी लापरवाही होने पर ही लोगों के बैंक के खाते साफ कर देते हैं। साइबर ठगों का पूरा जाल बिछा होने की पूरी संभावना रहती है और साइबर ठगों की सक्रियता की अनदेखी नहीं की जा सकती।

मतलब इतना सब जानते हुए भी एचपीएससी ने सीईटी की फर्जी वेबसाइट से बच्चों को ठगों से बचाने का कोई प्रावधान ही नहीं किया। अभय ने कहा कि प्रदेश में आज बेरोजगारी चरम पर है। लाखों बच्चे पिछले तीन साल से सीईटी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इन बच्चों को सरकारी नौकरी तो पता नहीं मिलेगी के नहीं पर इनके साथ ठगी जरूर हो गई है।

उन्होंने कहा कि 14 लाख लोगों द्वारा फर्जी वेबसाइट को विजिट किया गया है और अगर यह आंकड़ा सही निकलता है तो निश्चित रूप से प्रदेश के लाखों लोगों के साथ करोड़ों रूपए की लूट किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। वहीं मुख्यमंत्री ने सख्त आदेश के बावजूद सरल पोर्टल की धीमी चाल के कारण जो काम चंद मिनटों में होना चाहिए था उसी काम के लिए घंटों लग रहे हैं। सरकार इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाए ताकि दोषियों को पकड़ कर उन्हें सजा दिलवाई जा सके।

Advertisement
×