मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

CET Exam-2025 : गृह जिलों से बाहर देना होगा सीईटी अभ्यर्थियों को एग्जाम, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की सेंटर की लिस्ट

13 लाख 48 हजार अभ्यर्थियों ने किया ग्रुप-सी के सीईटी एग्जाम के लिए आवेदन्र
Advertisement

CET Exam-2025 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा 26 व 27 जुलाई को होने वाली कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) को लेकर तैयारियां तेज की हुई हैं। परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से पूरा करवाने के लिए सभी जिलों के डीसी और एससी को भी हिदायतें दी जा चुकी हैं। अगले सप्ताह इस एग्जाम को लेकर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी सभी जिला उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक भी करेंगे।

बैठक में सभी पुलिस आयुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को भी शामिल किया जाएगा। गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ़ सुमिता मिश्रा, डीजीपी शत्रुजीत कपूर के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में शामिल रहेंगे। इस बीच आयोग की ओर से एग्जाम सेंटर की डिटेल सांझा की गई है। ग्रुप-सी के पदों के लिए होने वाले सीईटी एग्जाम के लिए 13 लाख 48 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

Advertisement

अभ्यर्थियों को गृह जिला की बजाय दूसरों जिलों में एग्जाम देने के लिए जाना पड़ेगा। आयोग ने हर जिले के हिसाब से परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी है ताकि सभी को आसानी हो। वहीं दूसरी ओर, सरकार ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हरियाणा परिवहन की साढ़े 8 हजार से अधिक बसों का प्रबंध किया है। इन बसों के लिए अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग करके अपनी सीट रिजर्व करवाई जा रही हैं। फ्री सुविधा का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।

राजधानी चंडीगढ़ सहित प्रदेश के सभी 22 जिलों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। दोनों दिन डबल शिफ्ट में एग्जाम होंगे और इन दोनों ही दिन स्कूलों की छुट्टियां रहेंगी। राजधानी चंडीगढ़ के जो युवा यह एग्जाम देना चाहते हैं, उनके लिए यमुनानगर सेंटर बनाया है। वहीं चरखी दादरी के अभ्यर्थियों को एग्जाम के लिए महेंद्रगढ़ जाना होगा। हालांकि आयोग ने यह कोशिश की है कि अभ्यर्थियों को साथ लगते जिलों के सेंटरों में ही एग्जाम के लिए भेजा जाए।

फतेहाबाद जिले के छात्रों के लिए जींद और सिरसा में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। वहीं गुरुग्राम के विद्यार्थियों को फरीदाबाद तथा हिसार के छात्रों को भिवानी, फतेहाबाद व जींद में एग्जाम देने के लिए जाना पड़ेगा। झज्जर के उम्मीदवारों को फरीदाबाद और रोहतक, जींद के उम्मीदवारों को कैथल, करनाल और पानीपत के सेंटर अलॉट किए हैं। कैथल के उम्मीदवारों के लिए चंडीगढ़ और पंचकूला के एग्जाम सेंटर अलॉट हुए हैं।

पंचकूला जिले के उम्मीदवारों को चंडीगढ़ और यमुनानगर, पानीपत जिले के अभ्यर्थियों को सोनीपत तथा रेवाड़ी जिले के छात्रों को गुरुग्राम और झज्जर के सेंटर अलॉट हुए हैं। रोहतक के लिए फरीदाबाद और गुरुग्राम केंद्र निर्धारित किए हैं। सिरसा जिले के छात्रों को हिसार भेजा है। सोनीपत के उम्मीदवारों को गुरुग्राम और कुरुक्षेत्र में एग्जाम देने के लिए जाना होगा। इसी तरह यमुनानगर के अभ्यर्थी सीईटी एग्जाम अंबाला और चंडीगढ़ में देंगे।

करनाल जिले के अभ्यर्थियों के लिए केवल पंचकूला में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। नूंह जिले के परीक्षार्थियों को गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल तथा कुरुक्षेत्र के छात्रों को राजधानी चंडीगढ़ में परीक्षा देनी होगी। महेंद्रगढ़ जिले के उम्मीदवारों को चरखी दादरी और रेवाड़ी भेजा है। वहीं पलवल के परीक्षार्थियों को फरीदाबाद और नूंह में परीक्षा देनी होगी।

दो शिफ्ट में होंगे एग्जाम

ग्रुप-सी के पदों के लिए होने वाले सीईटी एग्जाम में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए ही दो दिन डबल शिफ्ट में परीक्षा लेने का निर्णय हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने लिया है। 26 जुलाई और 27 जुलाई को 2 सुबह की शिफ्ट का एग्जाम 10 बजे से 11 बजकर 45 मिनट तक होगा। वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 3 बजे शुरू होकर 4 बजकर 45 मिनट तक चलेगी।

Advertisement
Tags :
CET Exam-2025CET EXAMINATION-2025Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहरियाणा खबरहिंदी समाचार
Show comments