Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एसएएस प्रक्षिशित छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरित

बड़ागुढ़ा, 18 फरवरी (निस) आरवी इंटरनेशनल संस्था के सहयोग से घुमान मेकअप स्टूडियो व एकेडमी बड़ागुढ़ा में ब्यूटी पार्लर पर प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट और फेशियल किट देकर सम्मानित किया गया। पार्लर संचालिका अमृत घुमान ने बताया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बड़ागुढ़ा, 18 फरवरी (निस)

आरवी इंटरनेशनल संस्था के सहयोग से घुमान मेकअप स्टूडियो व एकेडमी बड़ागुढ़ा में ब्यूटी पार्लर पर प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट और फेशियल किट देकर सम्मानित किया गया। पार्लर संचालिका अमृत घुमान ने बताया कि 45 दिन ब्यूटी पार्लर कोर्स शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य हुनर अपनाएं -रोजगार पाएं को ध्यान में रखकर किया गया था।

Advertisement

उन्होंने बताया कि यह कोर्स 25 दिसंबर, 2024 से 10 फरवरी, 2025 तक आयोजित किया गया था। इस कोर्स में छात्रों को छह सप्ताह में छह अलग अलग विषयों पर ट्रेनिंग दी गई।

कोर्स को पूरा होने पर छात्राओं को संस्था ने उसर्टिफिकेट और फेशियल किट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर रवि तलवंडी, पार्लर संचालिका अमृत घुमान, कुलविन्दर सिंह, सुपरवाइजर अनिल धवन मौजूद रहे।

प्रशिक्षण पाने वाली गुलशन कुमारी, हर्षदीप कौर, अमनदीप कौर, पारूल, लिजा, अमीषा, सुखविंद्र कौर, नेमपाल कौर, मोनिका, मनप्रीत कौर, अंजुबाला, सनप्रीत कौर, सुमित्रा रानी, रवीना, परमजीत कौर, सुमन रानी व परमजीत कौर को सम्मानित किया गया। वहीं डॉयरेक्टर रवि तलवंडी ने सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कमाना की।

Advertisement
×