संघीय ढांचे को कमजोर करने की साजिश रच रही केंद्र सरकार : सुरजेवाला
रविवार को चंडीगढ़ में जारी बयान में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारत सरकार ने बदनीयत से भाखड़ा डैम पर पंजाब पुलिस को कब्ज़ा करने देने और उसके गेट बंद करने की इजाज़त देकर और डैम पर हरियाणा के पानी के अधिकारों से छेड़छाड़ करके दोनों राज्यों में फूट के बीज बोने का काम किया।
उन्हाेंने कहा कि हाल ही में पंजाब यूनिवर्सिटी की संरचना पूरी तरह तहस नहस करने की कोशिश की गई। पंडित नेहरू ने पंजाब यूनिवर्सिटी एक्ट, 1947 के अंतर्गत पूर्ण लोकतांत्रिक परंपराओं के अनुरूप एक चुने हुए सीनेट और सिंडिकेट के साथ पंजाब यूनिवर्सिटी का गठन किया था। अब आर्टिकल 240 में बदलाव कर हरियाणा और पंजाब राज्यों की मूलभूत भावनाओं, अधिकारों और जज़्बे पर हमला बोलना मोदी सरकार का सबसे ताजातरीन षड्यंत्र है।
सुरजेवाला ने कहा कि वह नायब सैनी सरकार और पंजाब में भाजपा के नेताओं को भी आह्वान करता हैं कि वह हालातों को समझें और हरियाणा एवं पंजाब के अधिकारों तथा भावनाओं के साथ खड़े होने की हिम्मत करें। दोनों राज्यों की जनता एकजुटता के साथ पंजाब और हरियाणा के बीच कड़वाहट के बीज बोने के केंद्र सरकार के मनसूबों को पूरा ना होने दें।
