मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पूंजीपतियों की है केंद्र और राज्य सरकार : अनीता ढुल

कैथल, 1 सितंबर (हप्र) महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव अनीता ढुल बड़सीकरी ने अपनी टीम के साथ अपनी विधानसभा कलायत के गांव संतोख माजरा में कांग्रेस के अभियान एक दिन एक गांव हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत डोर...
राजौंद के गांव संतोख माजरा में जनसभा के दौरान मंचासीन अनिता ढुल बड़सीकरी। -हप्र
Advertisement

कैथल, 1 सितंबर (हप्र)

महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव अनीता ढुल बड़सीकरी ने अपनी टीम के साथ अपनी विधानसभा कलायत के गांव संतोख माजरा में कांग्रेस के अभियान एक दिन एक गांव हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इसके बाद गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए अनिता ढुल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। बीजेपी व जेजेपी सरकार में लगातार युवाओं की अनदेखी हो रही है। ग्रुप डी के योग्य उम्मीदवार पंचकूला स्थित धरना स्थल पर बैठने पर मजबूर हैं। पिछले 5 दिनों से पांच योग्य अभियार्थी आमरण अनशन पर बैठे हैं, जिनकी तबीयत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। वर्ष 2020 पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर अयोग्य अभियार्थीयो को हटा दिया गया था और योग्य उम्मीदवारों को सूची में डालने को कहा गया था परंतु अभी तक योग्य उम्मीदवार दर-दर भटकने को मजबूर हैं। चयन बोर्ड द्वारा शैक्षणिक कागजातों की वेरिफिकेशन भी करवाई गई परंतु अभी वो बेरोजगार रोजगार की मांग कर रहे हैं। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेश अंबरसर, एक्स सरपंच जोसेफदास,फ्लाइंग ऑफिसर रिटायर्ड जमसेद मसीह, बीरबल नायक, करण, सूबेदार सत्यवान, सूरजमल नंबरदार, विजय जोहन, शेखर आदि भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments