मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अग्रोहा धाम में सेंट्रल एसी भोजनालय तैयार : गर्ग

हिसार, 2 सितंबर (हप्र) वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा धाम में चल रहे विकास कार्यों पर विचार किया गया। उन्होंने कहा कि...
हिसार में सोमवार को बजरंग गर्ग उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए। हप्र
Advertisement

हिसार, 2 सितंबर (हप्र)

वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में अग्रोहा धाम में चल रहे विकास कार्यों पर विचार किया गया। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से अग्रोहा धाम में सेंट्रल एसी भोजनालय कक्ष बन गया है और महाराजा अग्रसेन के नाम पर दो संग्रहालयों का निर्माण हो चुका है, जिनके सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। अप्पू घर व संचालित झांकियों का विस्तार किया जा रहा है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में देश का एकमात्र माता लक्ष्मी का शक्तिपीठ बना हुआ है। अग्रोहा धाम की खुदाई में बाबा हनुमान जी की प्रतिमा निकली थी, वह मंदिर में स्थापित है। गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में 400 मीटर लंबी गुफा में माता दुर्गा जी, बाबा अमरनाथ जी, भैरव जी व तिरुपति बालाजी धाम का मंदिर बना हुआ है।

Advertisement

Advertisement