मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान कर मनाया जन्मदिन

सिरसा, 27 नवंबर (हप्र) थैलेसीमिया पीड़ितों की मदद के लिए गांधी कालोनी सिरसा निवासी 32 वर्षीय जयसिंह फुटेला ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 35 परिजनों और मित्रों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को शिव शक्ति...
सिरसा में रक्तदान शिविर में रक्तदान करते युवा। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 27 नवंबर (हप्र)

थैलेसीमिया पीड़ितों की मदद के लिए गांधी कालोनी सिरसा निवासी 32 वर्षीय जयसिंह फुटेला ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 35 परिजनों और मित्रों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को शिव शक्ति ब्लड बैंक की ओर से प्रमाण पत्र और उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

जय सिंह ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। गौरतलब हो कि गांधी कालोनी सिरसा निवासी जयसिंह फुटेला पुत्र मुरारी लाल फुटेला ने संकल्प लिया कि वह रक्तदान शिविर आयोजित कर थैलेसीमिया पीड़ितों की मदद करेगा। वह पिछले तीन साल से अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करता है। रक्तदाताओं में जयसिंह के परिवारजन और मित्रों में मोहित सचदेवा, निखिल, बृजेश, रितिक, रक्षित, अजय, सुरेंद्र, निशा, राजकुमार बब्बर, सोनू फुटेला, अभय राघव, मोहित सचदेवा आदि मौजूद रहे।

इस अवसर पर थैलेसीमिया सोसायटी सिरसा के प्रमुख एवं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण अरोड़ा भी मौजूद थे। डा. अनिल जैन ने इस शिविर के आयोजन में अहम योगदान दिया। शिव शक्ति ब्लड बैंक की ओर से डा. आरएम अरोडा और स्टाफ ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और उपहार भेंटकर सम्मानित किया।

Advertisement
Show comments