Haryana News : सीसीटीवी से मिला लापता बुजुर्ग महिला का सुराग, गांव के तालाब में मिला था शव
झज्जर,01 मार्च (हमारे प्रतिनिधि)
Haryana News : झज्जर में एक बुजुर्ग महिला का शव गांव के तालाब में तैरता मिला है। महिला घर से तीन दिन से लापता थी। शनिवार की सुबह गांव के ही जोहड़ में पानी पर तैरती हुई महिला की लाश मिली।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। झज्जर के गांव बिरधाना स्थित बाबा हरिदास मंदिर वाले तालाब में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की लाश पानी के ऊपर तैरती देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
साथ ही ग्रामीणों ने शव को पहचान लिया और महिला के परिजनों को भी इसकी सूचना दी। परिजनों ने बताया कि महिला काफी दिनों से दिमागी तौर पर परेशान थी और कई बार घर से लापता हो जाती थी।
गायब हुई महिला को खोजने के लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे थे। गांव के हरिदास मंदिर के आस पास के सीसीटीवी में बुजुर्ग महिला तालाब की ओर जाती नजर आई थी। जब ग्रामीणों ने तालाब में जाकर देखा तो महिला की लाश पानी के ऊपर तैर रही थी।