सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप, -मेयर जैन व डीसी सारवान ने किया शुभारंभ
सोनीपत, 14 जुलाई (हप्र) : पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल में सोमवार को सीबीएसई के तत्वधान में सीबीएसई नार्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप का शुभारंभ हो गया। 5 दिवसीय चैंपियनशिप में मेजबान हरियाणा के साथ-साथ पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख व जम्मू कश्मीर से करीब दो हजार खिलाड़ी अपने तीरंदाजी कौशल का प्रदर्शन करेंगे। मेयर राजीव जैन व डीसी सुशील सारवान ने दीप प्रज्वलित कर तीरंदाजी चैंपियनशिप का शुभारंभ किया।
तीरंदाजी चैंपियनशिप: खेल को मिलेगा बढ़ावा : मेयर जैन
इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मेयर राजीव जैन ने कहा कि सोनीपत में इस चैंपियनशिप के आयोजन से न सिर्फ तीरंदाजी खेल को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि अन्य राज्यों से आने वाले खिलाड़ी हरियाणा की संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के लिए ‘खेलो इंडिया’ भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करना और भारत को एक वैश्विक खेल महाशक्ति में बदलना है। भारत में खेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए युवा मामले और खेल मंत्रालय को 3,794 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन किया है।
इस अवसर पर डीसी सुशील सारवान ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया। पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन, सचिव गौतम नैन व स्कूल की प्रधानाचार्या हिमानी दहिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
Archery Glory तीरंदाजी विश्व कप: धीरज को कांस्य, पुरुष टीम को रजत; भारत के खाते में कुल चार पदक