शिमला, 17 जून (हप्र)
हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में सीबीआई ने सोमवार को सदर थाना के 3 पुलिस कांस्टेबल से पूछताछ की। सीबीआई कार्यालय में कई घंटों तक पूछताछ का दौर चलता रहा। पुलिस के तीनों जवानों से बारी-बारी सवाल जवाब किए गए। सीबीआई की एक टीम बिलासपुर के लिए रवाना हुई है। बिलासपुर में बुधवार को पूछताछ का दौर चलेगा। बीते कल भी सीबीआई ने शिमला में चार पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों के बयान दर्ज किए थे। सीबीआई ने कॉर्पोरेशन के करीब 30 अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची बनाई है जिनमें कुछ पर नेगी को प्रताड़ित व दुर्व्यवहार करने के आरोप लगे हैं।
Advertisement
Advertisement
×