मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मंदिर का दान पात्र तोड़ नकदी चोरी

फरीदाबाद, 16 नवंबर (हप्र) चोरों ने ग्रीन फील्ड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में रखे दान पात्र को तोड़कर लगभग डेढ़ से 2 लाख रुपए की चोरी कर ली। मंदिर के पुजारी ने बताया कि घटना रात की है, जब सुबह...
Advertisement

फरीदाबाद, 16 नवंबर (हप्र)

चोरों ने ग्रीन फील्ड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में रखे दान पात्र को तोड़कर लगभग डेढ़ से 2 लाख रुपए की चोरी कर ली। मंदिर के पुजारी ने बताया कि घटना रात की है, जब सुबह नीचे आए तो देखा कि हनुमानजी की मूर्ति के पास जो दान पत्र रखा हुआ है, वह टूटा हुआ था। उसमें रखा दान का सारा रुपया गायब था। उन्होंने इसकी सूचना बड़े पुजारी को दी। मंदिर में रखे अन्य कई दान पत्र टूटे हुए थे।

Advertisement

उन्होंने अंदाजा लगाया कि लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए दान पात्र में रहे होंगे। सीसीटीवी कैमरे में चार लोग पीछे के रास्ते से आते हुए नजर आए। पुलिस मौके पर पहुंची व आसपास तलाश करने पर पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन के पास दान पात्र खाली मिला। फिलहाल अभी पुलिस भी किसी को पकड़ नहीं पाई है।

Advertisement
Show comments