मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

क्रेडिट कार्ड से 89 हजार रुपये निकालने के मामले में केस दर्ज

सोनीपत, 12 सितंबर (हप्र) गांव बड़ौली के ग्रामीण को झांसे में लेकर उनके खाते से 89 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पीडि़त का आरोप है उनका क्रेडिट कार्ड बनवाने वाली युवती व उसके परिचितों ने उसके साथ...
Advertisement

सोनीपत, 12 सितंबर (हप्र)

गांव बड़ौली के ग्रामीण को झांसे में लेकर उनके खाते से 89 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पीडि़त का आरोप है उनका क्रेडिट कार्ड बनवाने वाली युवती व उसके परिचितों ने उसके साथ ठगी की है। युवक के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके साथ ठगी में साक्षी, सुमित, आरुष व राजीव मल्होत्रा शामिल है। पुलिस ने धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement

गांव बड़ौली निवासी पंकज ने बहालगढ़ थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साक्षी व सुमित ने उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड बनाया था। उनके क्रेडिट कार्ड से 86,700 रुपये व बाद में दो हजार रुपये निकाले गए। उन्होंने बताया कि उनके पास साक्षी की कॉल आई थी। उसने कहा था कि आपके क्रेडिट कार्ड की पेमेंट नहीं भरी गई है। जिस पर उन्होंने साक्षी को बताया था कि उनका एप नहीं चल रहा है। जिस पर उन्होंने मदद करने का आश्वासन दिया था।

Advertisement

Related News

Show comments