2.96 करोड़ के पीएफ घोटाले में एमडी, जीएम पर केस दर्ज
यमुनानगर, 3 फरवरी (हप्र) यमुनानगर की बल्लारपुर इंडस्ट्री लिमिटेड के एमडी और जीएम पर कर्मचारियों का पीएफ जमा न करवाने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यमुनानगर थाना में बल्लारपुर इंडस्ट्रियल लिमिटेड के पूर्व कर्मचारियों ने जीएम...
यमुनानगर, 3 फरवरी (हप्र)
यमुनानगर की बल्लारपुर इंडस्ट्री लिमिटेड के एमडी और जीएम पर कर्मचारियों का पीएफ जमा न करवाने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यमुनानगर थाना में बल्लारपुर इंडस्ट्रियल लिमिटेड के पूर्व कर्मचारियों ने जीएम और एमडी पर मुकदमा दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि कर्मचारियों के वेतन से पीएफ काट लिया गया लेकिन यह पीएफ कर्मचारी भविष्य निधि में जमा नहीं करवाया गया। जांच में 2 करोड़ 96 लाख रुपए पीएफ की गड़बड़ी मिली है। कर्मचारी भविष्य निधि के इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि बल्लारपुर इंडस्ट्री लिमिटेड, कर्मचारी भविष्य निधि विविध प्रावधान अधिनियम 1952 के तहत कर्मचारियों को कवर किया गया एक प्रतिष्ठान है। उन्हें पता चला है कि पेपर मिल द्वारा कर्मचारियों के वेतन से पीएफ काटा जा रहा है, लेकिन यह पीएफ कर्मचारी भविष्य निधि के कार्यालय में जमा नहीं करवाया जा रहा। इसके चलते उन्होंने पेपर मिल का निरीक्षण किया। जांच में गड़बड़ी मिलने पर पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी गई।

