अवैध वसूली के आरोप में गार्ड सहित 3 पर केस दर्ज
छछरौली, 13 मार्च (निस) खनन सामग्री से भरी गाड़ियां सीज करवाने का भय दिखाकर अवैध वसूली करने के आरोप में पुलिस ने माइनिंग गार्ड संदीप कुमार को नामजद करते हुए 2 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी पर...
Advertisement
छछरौली, 13 मार्च (निस)
खनन सामग्री से भरी गाड़ियां सीज करवाने का भय दिखाकर अवैध वसूली करने के आरोप में पुलिस ने माइनिंग गार्ड संदीप कुमार को नामजद करते हुए 2 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी पर खनन सामग्री से भरी गाड़ी को नाका क्रॉस करवाने के लिए एक गाड़ी से प्रति चक्कर 1500 रुपये वसूलने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बारे में महावीर कॉलोनी निवासी जतिन त्यागी ने शिकायत दी थी। जतिन त्यागी ने बताया कि भुड़कला माइनिंग नाके पर तैनात माइनिंग गार्ड गांव रामनगर शाहबाद निवासी संदीप कुमार ने काफी समय से उस पर दबाव बनाया हुआ था। उसने पिछले एक माह से करीब 40 हजार रुपए लिये हैं।
Advertisement
Advertisement