Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कैथल में अवैध भ्रूण जांच का मामला, मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों का हंगामा

गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ दिया धरना
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ललित शर्मा

कैथल, 24 मार्च

Advertisement

गांव मानस में अवैध भ्रूण लिंग जांच के सनसनीखेज मामले में पकड़े गए ऋषिपाल के बाद अब असली साजिशकर्ता चंद्रराज को गिरफ्तार करने की मांग तेज हो गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस असली गुनहगार को बचाने में जुटी है और कार्रवाई सिर्फ मोहरे पर की जा रही है। इसी को लेकर रविवार को गांव के सैकड़ों लोग अड्डे पर इकट्ठा हुए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

रविवार सुबह करीब 11:50 बजे गांव मानस के सरपंच मनोज, पूर्व सरपंच कृष्णा, पूर्व चेयरमैन बालकू राम, नंबरदार नरेश, बलवान फौजी, धीरा समेत 40-45 लोग धरने पर बैठ गए। उन्होंने मांग की कि चंद्रराज को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, क्योंकि ऋषिपाल की अवैध अल्ट्रासाउंड मशीन उसी के घर में पकड़ी गई थी।

गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस मामले की लीपापोती कर रही है। धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि जब चंद्रराज का घर इस गैरकानूनी काम के लिए इस्तेमाल हो रहा था, तो पुलिस उसे क्यों बचा रही है? –

गर्भवती महिलाओं से 40 हजार तक वसूलता था गिरोह

गौरतलब है कि शनिवार को कैथल और कुरुक्षेत्र की संयुक्त टीम ने गांव मानस में एक घर से अवैध भ्रूण जांच का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने ऋषिपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया और उसके पास से 30 हजार रुपये नकद व 2009 मॉडल की अल्ट्रासाउंड मशीन बरामद की थी।

आरोपी गर्भवती महिलाओं से 30 से 40 हजार रुपये तक लेकर भ्रूण लिंग जांच करता था। जांच में पता चला कि उसने यह मशीन अवैध रूप से खरीदी थी और उसे चलाने की कोई कानूनी अनुमति नहीं थी।

ग्रामीणों ने दी चेतावनी, आंदोलन होगा तेज

गांववासियों ने साफ कहा कि अगर जल्द ही चंद्रराज को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि भ्रूण जांच जैसी गंभीर गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है।

Advertisement
×