मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पराली जलाने के मामले में तीन किसानों पर केस दर्ज

सिरसा, 20 नवंबर (हप्र) रानियां थाना पुलिस ने पराली जलाने के अलग-अलग तीन किसानों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। गांव मंगाला के हलका पटवारी जसमेर सिंह, कृषि विभाग के सुपरवाइजर हेमंत पर आधारित टीम ने हरसेक की रिपोर्ट अनुसार...
Advertisement

सिरसा, 20 नवंबर (हप्र)

रानियां थाना पुलिस ने पराली जलाने के अलग-अलग तीन किसानों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। गांव मंगाला के हलका पटवारी जसमेर सिंह, कृषि विभाग के सुपरवाइजर हेमंत पर आधारित टीम ने हरसेक की रिपोर्ट अनुसार निरीक्षण करने पर पाया कि गांव मंगाला निवासी किसान दलजीत के खेत में एक मरला भूमि में फसल के अवशेष जलाए हुए थे। एक अन्य मामले में सुपरवाइजर विशाल व पटवारी जसमेर सिंह ने गांव अलीपुर टीटूखेड़ा निवासी किसान भजन लाल के खेत में दो मरला जमीन पर पराली जली होने की शिकायत दी। तीसरे मामले में कृषि अधिकारी राकेश कुमार पटवारी अजायब सिंह ने गांव धोतड़ निवासी किसान सतबीर सिंह के खेत में पराली जलाए जाने के संबंध में शिकायत दी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
haryana newsHindi Samacharparali fir
Show comments