मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रतिया में जमीनी विवाद में चाचा सहित 14 पर केस

रतिया, 9 मई (निस) क्षेत्र के गांव मढ़ में पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले को लेकर पुलिस ने करीब 14 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत...
Advertisement

रतिया, 9 मई (निस)

क्षेत्र के गांव मढ़ में पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले को लेकर पुलिस ने करीब 14 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisement

पुलिस में उपरोक्त मामला गांव के अशोक कुमार की शिकायत पर उसके चाचा रमेश कुुमार के अलावा लेख राम, गौरव, सुभाष, राम कुमार, कृष्णा बाई, सतपाल, मंगत, कश्मीर, सतपाल व 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह गांव में कपड़े की दुकान करता है। गत सुबह जब वह अपनी दुकान पर सफाई कर रहा था तो इसी दौरान उसके चाचा का लड़का लेखराज आ गया और उनके घर के बाहर लगे अमरूद के पेड़ को काटने लगा। उन्होंने बताया कि जब उसके पिता और माता ने रोका तो उनके साथ लड़ाई-झगड़ा करने लगा। आरोप लगाया कि इसके पश्चात उक्त नामित लोग ललकारे मारते हुए कुल्हाड़ी व लाठियां आदि लेकर घर में आ गए और कथित तौर पर हमला बोल दिया।

उन्होंने शोर मचाया तो यह सभी अपने-अपने हथियारों सहित मौके से चले गए। इसके पश्चात इस झगड़े में घायल हुए सभी को उपचार के लिए रतिया के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां से उन्हें अग्रोहा मेडिकल रैफर कर दिया।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उपरोक्त विवाद की मुख्य रंजिश का कारण आपसी जमीन बंटवारा है और इस रंजिश के चलते ही न केवल कथित तौर पर हमला किया है, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी है।

पुलिस ने नामित व अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement