Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में करियर काउंसलिंग सेमिनार

समालखा,14 दिसंबर (निस) दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मंसूरी से आए समाजसेवी, भाषाविद व शिक्षाविद धर्म फ़रसवान ने बच्चों को आईएएस व आईपीएस व इंडियन आर्मी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
समालखा में बृहस्पतिवार को शिक्षा व भाषाविद धर्म सिंह फरसवाॅने दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में बच्चों की करियर काउंसलिंग करते हुए। -निस
Advertisement

समालखा,14 दिसंबर (निस)

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मंसूरी से आए समाजसेवी, भाषाविद व शिक्षाविद धर्म फ़रसवान ने बच्चों को आईएएस व आईपीएस व इंडियन आर्मी जैसी भारतीय उच्च सेवाओं की अहमियत बताई।

Advertisement

फ़रसवाॅने ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप किसी भी क्षेत्र का चयन करने अथवा उच्च पद पर आसीन होने के लिए भरसक प्रयास के साथ-साथ एक उचित दिशानिर्देशन का होना जरूरी है। जिसके सानिध्य में आप अपनी नीतियों, क्रियाकलापों व परीक्षाओं को आयाम देते हैं। इसके अतिरिक्त हम सभी को जानना चाहिए कि मातृभाषा को सर्वोपरि रखते हुए, अन्य क्षेत्रों में भी सफलता प्राप्त करने के लिए अनेक प्रकार की भाषाओं को जानना और समझना नितांत आवश्यक है। हर भाषा का अपना एक अलग महत्व है। फ्रेंच, जर्मन और स्पेनिश भाषाएँ अंग्रेजी भाषा से मिलती-जुलती है पर वर्तनी सबकी विभिन्न है इसलिए आपको चाहिए कि आप जो भी सीखें या बोले वह व्याकरणिक दृष्टि से शुद्ध हो। सेमिनार में बच्चों की कैरियर काउंसिल करने के लिए भाषाविद धर्म सिंह फरसवाॅने का आभार जताते हुए डीडब्ल्यूपीएस के अध्यक्ष जगदीश अरोड़ा और एकेडमिक डायरेक्टर अर्चना जैन ने बताया कि समय-समय पर विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग से हमारा उद्देश्य केवल इतना है कि बच्चें स्वयं अपनी रुचि को ध्यान में रखते हुए अपने करियर का चुनाव करें व सही मार्गदर्शन में उस पर अग्रसर हो, वहीं दूसरी ओर एक कुशल वक्ता वार्तालाप करते समय सुनने वाले को अपनी वाचन शैली से प्रभावित करता है और स्वयं के व्यक्तित्व को निखारता हैं।

Advertisement
×