सनौली खुर्द में कार ने मारी दो बाइकों को टक्कर, मां-बेटे की मौत
दो सगे भाई, एक भाई की पत्नी की हालत गंभीर
पानीपत, 1 मई (हप्र)
पानीपत जिला के सनौली खुर्द में श्याम गार्डन के पास बुधवार देर रात को एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को सीधी टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइकों पर सवार एक ही परिवार के तीन सगे भाई, उनकी मां व एक भाई की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। डेढ़ साल के बच्चे को कम चोटें आई हैं। परिवार के सभी लोग दोनों बाइकों पर सवार होकर गांव नवादा आर में एक निजी डाक्टर से डेढ़ साल के बच्चे प्रियांशु को दवाई दिलवाकर अपने गांव जलालपुर प्रथम लौट रहे थे। हादसे में घायल सभी लोगों को सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद गंभीर रूप से घायल तीनों सगे भाईयों की माता संतरा (57) को मृत घोषित कर दिया।
तीन भाईयों संदीप, प्रदीप व कुलदीप और प्रदीप की पत्नी आरती को इलाज के लिये भर्ती कर लिया गया, जबकि डेढ़ साल के बच्चे प्रियांश को कम चोटें होने पर छुट्टी दे दी गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल संदीप की बृहस्पतिवार शाम को निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। इन तीनों भाइयों के चौथे भाई अजय पुत्र पालेराम की शिकायत पर सनौली खुर्द थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
बुधवार को दिन में गांव जलालपुर प्रथम से परिजन व काफी संख्या में ग्रामीण सनौली खुर्द पुलिस थाना में पहुंचे और उन्होंने कार चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना के बाहर हंगामा किया। हंगामा कर रहे परिजनों व ग्रामीणों को एएसआई प्रदीप व नवनीश ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके बाद ही परिजन शांत हुए। सनौली थाना पुलिस ने आरोपी कार चालक को शाम को गिरफ्तार कर लिया है।