Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Car Fire In Rohna : रोहणा के पास हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, जिंदा जला युवक

राष्ट्रीय राजमार्ग-334बी पर रोहणा गांव के पास हुआ हादसा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत के गांव रोहणा के निकट एनएच 334बी पर धू-धू कर जलती कार, जिसमें सवार युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 18 फरवरी (हप्र)

राष्ट्रीय राजमार्ग-334बी पर रोहणा गांव के पास मंगलवार देर शाम को चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। इस दौरान चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरी कार जलकर ढांचे में बदल गई।

Advertisement

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक चालक की जान जा चुकी थी। गांव रोहणा के पास मंगलवार रात करीब 8 बजे एक चलती कार में आग लग गई।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार अचानक धू-धू कर जलने लगी, जिससे हाईवे पर हड़कंप मच गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। इस दौरान हाईवे पर से गुजरने वाले वाहन चालकों ने अपने वाहनों को रोक लिया, जिससे हाईवे पर जाम की भी स्थिति बन गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

हादसे का शिकार हुई कार टाटा कंपनी की एल्ट्रोज मॉडल

पुलिस जांच में कार चालक की पहचान दीपक निवासी रोहिणी, दिल्ली के रूप में हुई है। उसकी कुतुबगढ़, दिल्ली में गारमेंट्स कीदुकान है। वह किसी काम से रोहतक गया था और वापस रोहिणी लौट रहा था। हादसे का शिकार हुई कार टाटा कंपनी की एल्ट्रोज मॉडल है। आग लगी कैसे, इस की जांच की जा रही है।

Advertisement
×