कार ने 6 को कुचला, एक की मौत
महम, 11 नवंबर (निस) पुराने बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार कार ने रेहड़ी वाले समेत 6 राहगीरों को कुचल दिया। हादसे में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।...
Advertisement
महम, 11 नवंबर (निस)
पुराने बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार कार ने रेहड़ी वाले समेत 6 राहगीरों को कुचल दिया। हादसे में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। एमपी के भिंड के रौन तहसील निवासी राघवेन्द्र राजावत महम में एक फर्नीचर की दुकान पर काम करता था। वह किसी कार्यवश बाजार में खरीदारी करने आया हुआ था। पुराने बस स्टैंड पर बेकाबू कार ने रेहड़ी वाले व राहगीरों को कुचल दिया और फिर अल्ट्रासाउंड केन्द्र में जा घुसी। कार की चपेट में आने से राघवेन्द्र राजावत की मौत हो गई। हादसे में उसके अलावा मोहित, मोन्टी, अनुज वासीयान इमलीगढ, हिसार के पुट्ठी निवासी मोहित, सिवानी निवासी परमजीत को हादसे में गंभीर चोटें आई थीं।
Advertisement
Advertisement