Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Car Collision दिल्ली-आगरा हाईवे पर भीषण टक्कर में तीन की मौत, दो गंभीर घायल

राजेश शर्मा/हमारे प्रतिनिधि फरीदाबाद, 7 जून  Car Collision शनिवार तड़के दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर उस वक्त दर्दनाक मंजर देखने को मिला जब जेसीबी कट के पास दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

राजेश शर्मा/हमारे प्रतिनिधि

फरीदाबाद, 7 जून 

Advertisement

Car Collision शनिवार तड़के दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर उस वक्त दर्दनाक मंजर देखने को मिला जब जेसीबी कट के पास दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात करीब 3 बजे हुआ, जब नाइट ड्यूटी पूरी कर लौट रहे जेसीबी कंपनी के कर्मचारी एक कार से सड़क पार कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार, पांचों कर्मचारी एक कार में सवार होकर पलवल की ओर जा रहे थे और हाईवे पर बने जेसीबी कट से सड़क पार कर रहे थे। उसी वक्त पलवल से दिल्ली की ओर तेज़ रफ्तार में आ रही दूसरी कार ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार के बोनट में आग लग गई और दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।

मौके पर चीख-पुकार, पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाई जान

हादसे की खबर मिलते ही सेक्टर-58 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों कारों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

हादसे की वजह तलाशने में जुटी पुलिस

फरीदाबाद पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे की वजह तेज रफ्तार और गलत तरीके से सड़क पार करना बताया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि सही परिस्थितियां स्पष्ट हो सकें।

एक और ट्रैफिक हादसा, एक और सवाल

दिल्ली-आगरा हाईवे पर यह कोई पहली घटना नहीं है। रात के वक्त भारी वाहनों की आवाजाही, तेज रफ्तार और कट्स पर बनी अव्यवस्था अक्सर हादसों की वजह बनती है। सवाल यह भी है कि ऐसे संवेदनशील कट्स पर सुरक्षा उपाय क्यों नहीं किए जाते?

Advertisement
×