ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘खतरनाक मोड़’ पर पेड़ से टकराई कार, चार दोस्तों की मौत

शादी में शामिल होने के बाद लौट रहे थे हिसार के युवक
Advertisement

हिसार, 6 मार्च (हप्र)

यहां के हरिकोट गांव में ‘डेंजर मोड’ पर एक तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने से कार में सवार चार दोस्तों की मौत हो गई। चारों दोस्त अपने एक दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने के बाद हिसार वापस आ रहे थे। मृतकों की पहचान अंकुश (19), निखिल (17), हितेश (20) और साहिल (19) के रूप में हुई है। मंगाली सुरतिया गांव निवासी सुनील ने बताया कि वह हिसार से बाइक पर सवार होकर अपने गांव की तरफ जा रहा था। नहर के पास देखा कि एक कार पेड़ से टकराई हुई है। उसमें ड्राइविंग सीट वाले युवक के साथ ही सभी फंसे हुए हैं। उसने पुलिस को सूचना दी। बाद में किसी तरह सबको निकाला गया। परिजनों ने बताया कि चारों लड़के पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे। हरिकोट गांव से पहले नहर पर एक तीव्र मोड़ है। यहां अक्सर हादसों का अंदेशा बना रहता है।

Advertisement

Advertisement