कै. अजय यादव को हटाकर डॉ. अनिल काे ओबीसी विभाग का चेयरमैन बनाया
चंडीगढ़, 10 अप्रैल(ट्रिन्यू)
कांग्रेस हाईकमान ने डॉ़ अनिल जयहिंद को पार्टी के ओबीसी विभाग का राष्ट्रीय चेयरमैन नियुक्त किया है। अभी तक हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ओबीसी के चेयरमैन थे। अनिल जयहिंद भी यादव जाति से हैं। नई दिल्ली के रहने वाले अनिल जयहिंद सामाजिक कार्यकर्ता और लेखक हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने डॉ़ अनिल जयहिंद के नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। यहां बता दें कि अनिल जयहिंद को कांग्रेस में शामिल हुए बहुत अधिक समय नहीं हुआ है। 2022 में राजद में विलय होने तक शरद यादव की लोकतांत्रिक जनता दल से जुड़े रहे 68 वर्षीय जयहिंद ने ही बिहार में हुए राहुल गांधी के संविधान बचाओ सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की थी। पद से हटाए जाने के बाद कैप्टन अजय यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर कड़ी आपत्ति जताई है और जल्द ही प्रेसवार्ता में कई खुलासे करने का दावा किया है।
कैप्टन यादव की पोस्ट : कांग्रेस अध्यक्ष ने बिना किसी औपचारिकता के हटाया
मुझे कांग्रेस अध्यक्ष ने बिना किसी औपचारिकता के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। यह मुझे अपमानित करने के लिये एक गुट द्वारा की गई साजिश है। मैंने अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं क्योंकि मैंने पहले ही इस्तीफा दे दिया था लेकिन राहुल गांधी के निजी सिचव कौशल विद्यार्थी ने मुझसे मेरा इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध किया था। नवीन जयहिंद के नेतृत्व में एक समानांतर ओबीसी एनजीओ को सेमिनार आयोजित करने के लिये महत्व दिया जा रहा था, इसलिये मुझे अपने हटाए जाने से कोई आश्चर्य नहीं हुआ। मैं अपनी प्रेसवार्ता में इस बारे में विस्तार से बताऊंगा।