ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अचानक ब्रेक लगाने पर ट्राले में घुसा केंटर, चालक की मौत

रेवाड़ी, 24 अक्तूबर (हप्र) दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित गांव खरखड़ा के पास ट्राला चालक द्वारा अचानक ब्रेक लेने से पीछे चल रहा केंटर उसमें घुस गया। जिससे केंटर का चालक क्षतिग्रस्त केबिन में फंस लिया। चालक की मौत हो गई। धारूहेड़ा...
Advertisement

रेवाड़ी, 24 अक्तूबर (हप्र)

दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित गांव खरखड़ा के पास ट्राला चालक द्वारा अचानक ब्रेक लेने से पीछे चल रहा केंटर उसमें घुस गया। जिससे केंटर का चालक क्षतिग्रस्त केबिन में फंस लिया। चालक की मौत हो गई।

Advertisement

धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव खरखड़ा के मोहित ने बताया कि बीती शाम को वह खरखड़ा के रजवाड़ा होटल के पास अपने खेतों में पानी दे रहा था। इसी दौरान वह चाय पीने के लिए हार्इवे स्थित एक दुकान पर पहुंचा तो जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे ट्राले ने अचानक ब्रेक लगा दिये। जिससे पीछे चल रहा केंटर उसमें घुस गया और केंटर का केबिन पूरी तरह से पिचक गया। जिसमें केंटर चालक बुरी तरह फंस गया। लोगों की मदद से चालक को बाहर निकाला और रेवाड़ी के सरकारी अस्पताल में भेजा। जहां उसने दम तोड़ दिया। जेब में मिले कागजातों के आधार पर मृतक चालक की पहचान राजस्थान के कोटपुतली के

गांव फतेपुरा के कृष्ण कुमार के रूप में हुई।

सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Related News