मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रायपुररानी में कैंटीन शुरू 10 रुपये में मिलेगा भोजन

रायपुररानी, 17 मार्च (निस) किसानों और मजदूरों को सस्ता और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए रायपुररानी अनाज मंडी में अटल किसान मजदूर कैंटीन की शुरुआत की गई । यह पहल मार्केट कमेटी और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के...
मार्केट कमेटी के सदस्य कैंटीन में 10 रुपये में पौष्टिक भोजन देने के बारे में बताते हुए।
Advertisement

रायपुररानी, 17 मार्च (निस)

किसानों और मजदूरों को सस्ता और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए रायपुररानी अनाज मंडी में अटल किसान मजदूर कैंटीन की शुरुआत की गई । यह पहल मार्केट कमेटी और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सहयोग से की गई है। मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस कैंटीन में मात्र 10 रुपये प्रति थाली भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इससे किसानों और मजदूरों को सस्ता और पौष्टिक भोजन मिलेगा, जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी। मंडी सुपरवाइजर दीपिका ने बताया कि यह कैंटीन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुली रहेगी। पहले ही दिन 100-150 किसानों और मजदूरों ने यहां भोजन किया। फसल के समय उन्हें बाहर महंगा खाना खाना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें मंडी में ही सस्ता और पौष्टिक भोजन मिलेगा। साथ ही, उनके विश्राम की भी व्यवस्था की गई है। इस कैंटीन का संचालन सेल्फ-हेल्प ग्रुप कोऑपरेटिव सोसाइटी को सौंपा गया है, जिससे महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और वे आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments