मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्थानीय निवासी को आरडब्ल्यूए सदस्य बनने से नहीं रोक सकते : कृषि मंत्री

जिला शिकायत निवारण कमेटी की बैठक
गुरुग्राम में मंगलवार को अनुदान पर ट्रैक्टर योजना के लाभपात्र किसानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 18 जुलाई (हप्र)

किसी भी स्थानीय निवासी को अपने इलाके की आरडब्ल्यूए का सदस्य बनने से नहीं रोका जा सकता। इसका पालन कराने की जिम्मेदारी जिला रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटी की है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने मंगलवार को इसके निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि वे इस बारे में सभी आरडब्लूए को निर्देश जारी करें। जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में दलाल ने सेक्टर 82-ए स्थित डीएलएफ प्राइम्स सोसायटी के संबंधित मामले की सुनवाई करते हुए जिला रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटी को निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित सोसायटी में आरडब्ल्यूए का चुनाव करवाया जाए।

Advertisement

उन्होंने गांव कन्हई निवासी महिपाल के रिहायशी प्लाट पर अवैध कब्जे की शिकायत पर सुनवाई करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाकर जमीन से कब्जा हटवाया जाए। दलाल के समक्ष गांव छिल्लरकी निवासी किसान प्रवीन का मामला भी आया, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने अपने गांव में पंचायती भूमि कृषि के लिए पट्टे पर ली थी, लेकिन भूमि की रजिस्ट्री न होने के कारण उन्हें भावांतर भरपाई व अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिला। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने मौके पर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया और शिकायतकर्ता को अपने एेच्छिक कोष से 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। दलाल ने अनुसूचित जाति के किसानों के ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अनुदान पर अनुसूचित जाति के किसानों को ट्रैक्टर देने की योजना का जिला के आठ किसानों को लाभ मिला था।

Advertisement
Tags :
आरडब्ल्यूएनिवासीमंत्री’सदस्य,स्थानीय
Show comments