सीईटी पहले परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों को देना होगा ब्यौरा
चंडीगढ़, 2 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की सीईटी परीक्षा को लेकर आवेदन करने वाले युवक आए दिन नई-नई गलतियां कर रहे हैं। आयोग के हेल्प डेस्क के सामने आ रही इन खामियों को दूर किया जा रहा है। हरियाणा में इससे पहले वर्ष 2022 में सीईटी का आयोजन किया गया था। अनेक युवा ऐसे हैं जिन्होंने उस समय पंजीकरण करवाया था। प्रदेश में इस तरह की परीक्षाओं के लिए अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन ही मान्य है। आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बताया कि आयोग के संज्ञान में आया है कि सीईटी 2022 के कुछ अभ्यर्थी सीईटी 2025 के लिए नए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने वर्ष 2022 के सीईटी परीक्षा में भाग लिया था, वे सभी अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करते समय 2022 सीईटी डिटेल पूछे जाने पर अवश्य भरें। पुरानी परीक्षा के संबंध में ब्यौरा नहीं देने वाले अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए जाएंगे।