चंडीगढ़, 26 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर देश की रक्षा, शांति व स्वाभिमान के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाले महान कारगिल नायकों को नमन किया। उन्होंने कहा कि इस युद्ध के दौरान भारत माता के वीर सपूतों द्वारा दिया गया बलिदान हमारी युवा पीढ़ी को सदैव देशभक्ति के लिए प्रेरित करता रहेगा। 22 साल पहले 26 जुलाई, 1999 को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ कर कारगिल में तिरंगा फहराया था। युद्ध में हमारे सैनिकों के बलिदान, साहस और देश के प्रति समर्पण को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिक लड़ता है, इसलिए नहीं कि वह अपने सामने वालों से नफरत करता है, बल्कि वह अपने देशवासियों से प्यार करता है।
हरियाणा के शहीद हुए थे 100 वीर जवान : दत्तात्रेय
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कारगिल योद्धाओं को नमन किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिक देश और देशवासियों के प्यार के लिए अपने जीवन के बलिदान के लिए सदैव तत्पर रहता है। सैनिकों का यह जज्बा हर भारतवासी को गौरवान्वित करता है। दत्तात्रेय ने कहा कि कारगिल की विजय का महत्व देश के साथ-साथ हरियाणावासियों के लिए और अधिक बढ़ जाता है। कारगिल आॅपरेशन के दौरान हरियाणा के 100 से भी अधिक वीरों ने अपनी शहादत दी थी, जबकि सेना के कुल 500 से अधिक जवान शहीद हुए थे। राज्यपाल ने कहा, हरियाणा का इतिहास वीरों की शहादत से भरा पड़ा है। बात चाहे महाभारत काल की हो, अंग्रेजी शासनकाल की हो या 1962, 1965, 1971 के युद्धों की हो भारतीय सैनिकों ने सदैव दुश्मन का डटकर मुकाबला किया है।
सैनिकों की बदौलत हर बार पाक को दी मात : दुष्यंत
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने देश के बहादुर सैनिकों के बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि मातृभूमि पर प्राण न्यौछावर करने वाले रणबांकुरों के अदम्य साहस, वीरता और शौर्य की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को कश्मीर में हर बार मात दी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1999 में कारगिल की पहाड़ियों पर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग लड़ी गई थी। पाक सेना ने घुसपैठ करने की जो कोशिश की थी उसका बहादुर भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
वीरों को नमन, चोटियों को दुश्मन से छुड़ाया : विज
गृह मंत्री अनिल विज ने ‘कारगिल विजय दिवस’ के अवसर पर वीरों को नमन किया है, जिन्होंने कारगिल की चोटियों को छुड़ाकर भारत का परचम उन सभी चोटियों पर लहरा कर विजय हासिल की थी। विज ने ट्वीट कर कहा, ‘कारगिल विजय दिवस पर उन सब वीरों को शत-शत नमन जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए पाकिस्तान द्वारा कारगिल में चोटियों पर कब्जा कर लिया था। उनसे कब्जा छुड़ाकर भारत का परचम उन सभी चोटियों पर लहरा कर विजय हासिल की।