पूर्व मंत्री के जन्मदिन पर लगाया शिविर, 57 यूनिट रक्त एकत्रित
छछरौली, 15 जुलाई (निस) पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौ. अकरम खान का जन्म दिन शनिवार को कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। इस मौके पर रक्तदान शिविर, पौधारोपण व केक सेरेमनी का आयोजन किया गया। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के...
छछरौली, 15 जुलाई (निस)
पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौ. अकरम खान का जन्म दिन शनिवार को कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। इस मौके पर रक्तदान शिविर, पौधारोपण व केक सेरेमनी का आयोजन किया गया।
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव बागपत में इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 57 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर का आयोजन इंडिया ब्लड हेल्प सेंटर द्वारा किया गया। शिविर के आयोजक तोइयब खान, कासिम खान व सलीम प्रधान ने बताया कि बागपत गांव में यह दूसरा रक्तदान शिविर है। इस मौके पर मोहमद हसन सरपंच, इरफान, अली अहमद पूर्व सरपंच, अली हसन, उमरदीन फौजी, दीन मोहम्मद नंबरदार, शराफत आदि भी मौजूद रहे। वहीं जगाधरी में पूर्व मंत्री चौ. अकरम खान के समर्थकों ने केक काटा।
इस अवसर पर विपन गुर्जर रामपुर, अरूण कुमार, अंकुश गुर्जर, रजनीश पंवार, मोंटी हडोली, सुरेंद्र अर्जुन माजरा, राहुल कुमार, संदीप कुमार, विकास तेजी, असगर मलिक, राहुल राठी आदि भी मौजूद रहे।

