गिरधारी लाल वधवा की स्मृति में लगाया शिविर, 177 यूनिट रक्त एकत्रित
गिरधारी लाल वधवा मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित 16वें रक्तदान शिविर में 177 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय अरोड़ा, पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा व भाजपा जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह ने स्व. वधवा को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया। कुलपति प्रो. विजय अरोड़ा ने रक्तदान को 'श्रेष्ठ दान' बताते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर समाज में जागरूकता फैलाते हैं। जगदीश चोपड़ा ने उन्हें सच्चा राष्ट्रभक्त बताया। कुलपति ने रक्तदान को श्रेष्ठ दान बताते हुए रक्षाबंधन पर पौधारोपण की अपील की। अन्य लोगों के साथ वधवा परिवार के 8 सदस्यों डॉ. राकेश वधवा, डॉ. पूनम वधवा, कंचन वधवा, समर्थ वधवा, विश्वास वधवा, सचिन मिढ़ा, कृति वधवा, गिरीश बांसल व अमित मेहता ने भी रक्तदान कर किया। कार्यक्रम में नप चैयरमैन टेकचंद छाबड़ा, नरेश मित्तल, चाणक्य शर्मा, विजयंत शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।