मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अरावली के पहाड़ में फंसे ऊंट को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया

फरीदाबाद, 20 जनवरी (हप्र) अरावली के जंगलों के बीच अनंगपुर पड़ाह पर फंसे ऊंट को गौ रक्षा व सुरक्षा संगठन लिव फॉर नेशन की फरीदाबाद व पलवल की टीमों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत कर पहाड़ से रेस्क्यू कर...
अरावली के पहाड़ में फंसे ऊंट को रेस्क्यू करती लिव फॉर नेशन की टीम। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 20 जनवरी (हप्र)

अरावली के जंगलों के बीच अनंगपुर पड़ाह पर फंसे ऊंट को गौ रक्षा व सुरक्षा संगठन लिव फॉर नेशन की फरीदाबाद व पलवल की टीमों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत कर पहाड़ से रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया। इस दौरान सरकारी अस्पताल के डाक्टरों की टीम भी मौजूद रही। गत‍् दिवस अनंगपुर क्षेत्र की डैथ वैली के समीप पहाड़ पर ऊंट फंसे होने की वीडियो वायरल होने के बाद लिव फॉर नेशन के संस्थापक अध्यक्ष अनिल कौशिक ने आज सुबह अपनी फरीदाबाद व पलवल टीम के सदस्यों व सरकारी पशु अस्पताल के डाक्टरों के साथ सूरजकुण्ड-फरीदाबाद रोड से करीबन पांच किलोमीटर अंदर अरावली के जंगल में पहुंचे। अनिल कौशिक ने बताया कि ऊंट पिछले कई दिनों से यहां फंसा हुआ था। उनकी टीमों ने करीबन पांच घंटे की कड़ी मशक्कत कर ऊंट को पहाड़ से नीचे उतारा।

Advertisement

इस टीम में करीबन 50 से अधिक सदस्य व सरकारी अस्पताल के डाक्टरों की टीम के अलावा जिन व्यक्तियों ने वीडियो बनाकर वायरल की थी वह भी साथ थे। अनिल कौशिक ने बताया कि ऊंट को गांव नीमका स्थित देवाश्रय अस्पताल पहुंचा दिया गया। इस दौरान डाक्टर सतपाल, भीम भारद्वाज, प्रवीण गुरूजी, कपिल, अमित प्रजापति, दीपक, हन्नी, वृन्दा, हर्षिता, ऋषि, आदेश, सुशील, अश्रु, विशेष, वरूण, कृष्ण लोहिया, दुर्गेश, संदीप सहित अन्य लिव फॉर नेशन के सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments