Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नशा मुक्त समाज के लिए सामूहिक प्रयास का आह्वान

जुलाना (जींद), 17 नवंबर (हप्र) हरियाणा युवा एवं कौशल विकास विभाग तथा जिला प्रशासन के सौजन्य से चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) जींद में शुक्रवार को दो दिवसीय युवा महोत्सव शुरू हो गया। युवा महोत्सव में स्टोरी लेखन, फोलक डांस,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद स्थित चौधरी रणबीर सिंह विवि में आयोजित युवा महोत्सव में मौजूद विधायक डाॅ. कृष्ण मिड्ढा और अन्य लोग। -हप्र
Advertisement

जुलाना (जींद), 17 नवंबर (हप्र)

हरियाणा युवा एवं कौशल विकास विभाग तथा जिला प्रशासन के सौजन्य से चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) जींद में शुक्रवार को दो दिवसीय युवा महोत्सव शुरू हो गया। युवा महोत्सव में स्टोरी लेखन, फोलक डांस, फॉक ग्रुप डांस, भाषण प्रतियोगता, फोटोग्राफी, पोस्टर मेकिंग जैसी 11 प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है। प्रतियोगिता में अव्वल विद्यार्थियों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।

Advertisement

भाजपा विधायक डाॅ. कृष्ण मिड्ढा ने युवा महोत्सव का शुभारंभ किया और कहा कि युवाशक्ति के समक्ष सफलता प्राप्त करने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि सभ्य समाज में नशे के लिए कोई जगह नहीं है, इसलिए नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। नशे के कारण ही समाज में विभिन्न प्रकार की कुरीतियां पनपती हैं और कुरीतिहीन समाज की संरचना के लिए सभी प्रकार के नशे का जड़ मूल से खात्मा होना चाहिए। इस मौके पर यूनिवर्सिटी की कुलसचिव लवनीन मोहन, प्रो. जसबीर सूरा, डाॅ. भावना, डाॅ. कविता, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुभाष ढिगाना और मोहित शर्मा मौजूद थे। वीसी डाॅ़ रणपाल सिंह ने कहा कि युवाओं को आज के समय में नशे से दूर रहकर सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहिए और अपनी अंदर की प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे इवेंट में भाग लेना चाहिए। युवा महोत्सव के कोऑर्डिनेटर अनिल कुमार गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम में 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया है।

Advertisement
×