मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कैडेट्स ने तेजली स्कूल में किया पौधरोपण

यमुनानगर (हप्र) परमिन्द्र सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेजली में आज कैडेट्स ने एनसीसी ऑफिसर एवं अन्य स्टाफ के साथ पौधरोपण किया। यूनिट के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन उमेश प्रताप वत्स ने बताया कि आज जेडी व जे डब्ल्यू कैडेट्स ने...
यमुनानगर के शहीद परमिन्द्र सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेजली में पौधरोपण करते कैडेट्स, स्टाफ। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर (हप्र)

परमिन्द्र सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेजली में आज कैडेट्स ने एनसीसी ऑफिसर एवं अन्य स्टाफ के साथ पौधरोपण किया। यूनिट के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन उमेश प्रताप वत्स ने बताया कि आज जेडी व जे डब्ल्यू कैडेट्स ने पहाड़ी तुलसी, लैमन ग्रास, इलायची, हरसिंगार, अश्वगंधा आदि के लगभग 55 पौधे रोपित किये। मानसूनी मौसम देखते हुए शीघ्र ही ये पौधे जड़ पकड़कर विद्यालय की शोभा बढ़ायेंगे। डॉ. उमेश प्रताप वत्स ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद सलीम व स्टाफ के सदस्यों ने कैडेट्स के साथ मिलकर पौधरोपण किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि पौधे ही वातावरण का संतुलन बनाकर रखते हैं। कैडेट्स विक्रम, अबरार, प्रसिद्ध, प्रिंस, महरीन, पायल, सिमरन आदि ने संकल्प लिया कि हम सब अपने घरों में व गांव में पौधे रोपित करेंगे। इस अवसर पर स्टाफ के सदस्य संजय शर्मा, नवनीत शर्मा, सीमंत, अरुणदीप, पूनम कौशल, ऋचा तलवार, सुरेन्द्र कौर आदि भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कैडेट्सतेजलीपौधरोपणस्कूल
Show comments