मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कैबिनेट मंत्री ने अनाज मंडी का किया औचक निरीक्षण, जल्द खरीद का दिया भरोसा

हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने रविवार शाम को अचानक समालखा अनाज मंडी पहुंचकर धान खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया। इस मौके पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कुमारी नीतू, हैफेड के स्थानीय प्रबंधक आजाद सिंह,...
समालखा अनाज मंडी मे कैबिनेट मंत्री राजेश नागर धान मे नमी की जानकारी लेते हुए। -निस
Advertisement

हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने रविवार शाम को अचानक समालखा अनाज मंडी पहुंचकर धान खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया। इस मौके पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कुमारी नीतू, हैफेड के स्थानीय प्रबंधक आजाद सिंह, मार्केट कमेटी सचिव आशा रानी व मंडी सुपरवाइजर संदीप के अलावा कई आढ़ती व किसान मौजूद रहे। मंडी में जीरी में नमी की मात्रा की जांच करते हुए उन्होंने मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और धान खरीद में पारदर्शिता एवं त्वरित लिफ्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मंत्री नागर ने किसानों से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार ने इस बार धान की खरीद के लिए ठोस एवं कारगर व्यवस्था की है ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। किसानों ने मंत्री के समक्ष बताया कि मंडी मे एक ही मिल मालिक को खरीद की अनुमति होने से सरकारी खरीद धीमी गति से हो रही है। यहा एक दो खरीद एजेंसी और लगाई जाए,जिस पर मंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते मौके पर अधिकारियों को सोमवार से सोनीपत व करनाल के मिल मालिकों से बातचीत कर दो-तीन मिलरों को धान खरीद करने को बुला कर खरीद प्रक्रिया मे तेजी लाने शुरू के आदेश दिए। मंत्री नागर ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए मंडी में अधिक मिलर्स उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। मंत्री ने कहा कि धान की गुणवत्ता पर किसी तरह का सवाल नहीं है, सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी फसल खरीदने में संकोच न किया जाए। हर एक किसान की उपज खरीदी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में आई धान की फसल की जल्द से जल्द लिफ्टिंग की जाए, ताकि मंडी में सुचारु संचालन बना रहे।

Advertisement

जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कुमारी नीतू ने बताया कि समालखा मंडी में अभी तक 8100 क्विंटल पीआर धान की आवक हो चुकी है, जिसमें से 4560 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अभी तक पूरे जिले में एक ही मिलर्स धान की खरीद कर रहा था, जिस वजह से धान खरीद की गति धीमी चल रही थी। अब कैबिनेट मंत्री के आदेश पर सोनीपत व करनाल के मिलर्स से बातचीत कर समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

Advertisement
Show comments