कैबिनेट मंत्री बेदी ने सभा स्थल का किया दौरा, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
स्थानीय नयी अनाज मंडी मेला ग्राउंड में 17 अगस्त को प्रस्तावित विकास रैली के सफल आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी करेंगे। कार्यक्रम के लिए की जा रही व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जायजा लेने के लिए वीरवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बृहस्पतिवार को सभा स्थल का दौरा किया। इस अवसर पर एसडीएम जगदीश चन्द्र, सीईओ जिला परिषद अनिल कुमार दून व डीएसपी कमलदीप राणा विशेष रूप से मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री ने मौका मुआयना करने के उपरांत बताया कि विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जन समर्थन के लिए धन्यवाद करने स्वयं मुख्यमंत्री 17 अगस्त को पहुंचेंगे।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बाबा कुंडी बस्ती और मोर पत्ती में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास परियोजनाओं एवं जन कल्याणकारी नीतियों का नरवाना क्षेत्रवासियों को भी बराबर फायदा मिलेगा। कैबिनेट मंत्री बेदी ने कहा कि प्रत्येक गली, मोहल्ला तथा कस्बा में स्वच्छ पेयजल, समुचित बिजली आपूर्ति, चमचमाती सड़क और युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार का बराबर लाभ मिलेगा। बेदी ने कहा कि धनौरी ड्रेन तक 27 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जिससे शहर की सीवरेज एवं जल भराव समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बाबा कुंडी बस्ती और मोर पत्ती मोहल्ला वासियों के लिए 1 करोड़ 30 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। बाबा कुंडी बस्ती में मुख्य गली का निर्माण, सीवरेज व्यवस्था, लाइटिंग सहित लगभग 60 लाख रुपये के विकास कार्य शामिल हैं। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने मोर पत्ती में अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी प्रदीप मोर व मनदीप मोर को भी सम्मानित किया। कैबिनेट मंत्री ने मोहल्ला वासियों की मांगों को मंजूर करते हुए लगभग 70 लाख रुपए मंजूर किए। कार्यक्रमों में कर्ण प्रताप सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इनके अलावा कार्यक्रमों के दौरान पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, बलदेव वाल्मीकि, सुरेंद्र प्रजापति, दिनेश गोयल, नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि विशाल मिर्धा, हसंराज समैन, रिछपाल शर्मा, भगवती प्रसाद बागड़ी, भाजपा नेता मोहनलाल गर्ग, अनिल शर्मा, धर्मवीर बात्ता, विकेश तागरा, डा. पुरुषोत्तम आर्य, एडवोकेट राजेश शर्मा, सुशील शास्त्री, तेजपाल शर्मा, सुरेंद्र नंबरदार, सुरेश पांचाल, सत्यवान बेदी, सतीश सुरजा खेड़ा, अमनदीप गुप्ता, सोमदत्त बेदी, विनय बेलरखां, ईश्वर गोयल, कैबिनेट मंत्री के निजी सहायक मनोज कुमार, मीडिया प्रभारी संजय बल्हारा एवं जसवीर नैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।