Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीए इंस्टीट्यूट टीम फाइटर्स ने जीती ट्रॉफी, चैलेंजर्स रनरअप

पानीपत, 15 दिसंबर ( वाप्र) दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की पानीपत शाखा द्वारा वरिष्ठ सदस्यों के लिए लेजेंड्स क्रिकेट 2024 का आयोजन दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के मैदान में किया गया। पानीपत जीएसटी से वरिष्ठ ईटीओ अजय...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
क्रिकेट ट्राफी के साथ पानीपत शहर के वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 15 दिसंबर ( वाप्र)

दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की पानीपत शाखा द्वारा वरिष्ठ सदस्यों के लिए लेजेंड्स क्रिकेट 2024 का आयोजन दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के मैदान में किया गया। पानीपत जीएसटी से वरिष्ठ ईटीओ अजय कंसल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मैच संजोयक की भूमिका सीए मुकेश मित्तल ने निभाई। सीए रोहित मालिक और सीए सागर बठला ने अंपायर की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। सीए जगदीश धमीजा ने बताया कि पानीपत ब्रांच आने वाली 25 दिसंबर को अपने 25 साल पूरे करने जा रही है। इसी उपलक्ष्य में ब्रांच में लगातार कई कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है। इसी कड़ी में सभी सीनियर मेंबर्स का एक 20-20 क्रिकेट मैच करवाया गया जिसमे 45 साल से 65 साल तक के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Advertisement

सीए अमित जैन की अगुवाई में टीम फाइटर्स और सीए मनीष जैन की अगुवाई में टीम चैलेंजर्स के बीच बहुत ही रोमांचक मैच हुआ। टॉस जीतकर टीम फाइटर्स ने बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। कप्तान सीए अमित जैन ने शानदार पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 100 रन बनाये। सीए राकेश गुगलानी की 31 गेंदों में 62 रन और सीए विकास गगनेजा की 23 गेंदों में 32 रन की शानदार पारी के दम पर टीम फाइटर ने निर्धारित 20 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। टीम चैलेंजर के लिए सीए मनीष जैन, सीए विकास सिंगला और सीए सुधीर शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।

टीम चैलेंजर्स की शुरुआत थोड़ी ख़राब हुई और पारी की पहली ही गेंद पर बल्लेबाज सीए गोविन्द सैनी को सीए राजकुमार रावल ने चलता कर दिया। उसके बाद आये सीए अंकुश गोयल ने 36 गेंदों में 91 रनों की शानदार पारी खेली परन्तु दूसरे छोर पर विकेट्स लगातार गिरते रहे। बाद में कप्तान सीए मनीष जैन ने बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली और सीए अंकुश गोयल का साथ देते हुए 35 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली। विशाल स्कोर का पीछा करते हुए टीम चैलेंजर्स एक वक़्त मैच में बहुत आगे चल रही थी परन्तु 18वें ओवर में सीए मुकेश असीजा ने सीए मनीष जैन को आउट करके अपनी टीम की मैच में वापिसी करवायी। अंतिम ओवर्स तक मैच का रोमांच बना रहा जिसमे टीम चैलेंजर्स को जीत के लिए 15 रनों की जरुरत थी परन्तु सीए मुकेश असीजा ने अंतिम ओवर में सधी हुई गेंदबाजी करते हुए मात्र 3 रन ही दिए और इस प्रकार टीम चैलेंजर्स निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन ही बना सकी। टीम फाइटर्स के लिए सीए राजकुमार रावल, सीए अमित जैन, सीए अजय वर्मा और सीए मुकेश असीजा ने 2-2 विकेट लिए जबकि सीए विकास गगनेजा ने 1 रन आउट किया।

टीम फाइटर्स को विनिंग ट्रॉफी और टीम चैलेंजर्स को रनरअप ट्रॉफी देकर और सीए अमित जैन को मन ऑफ़ दी मैच और बेस्ट बैट्समैन, सीए अजय वर्मा को बेस्ट बॉलर और सीए राजकुमार रावल को बेस्ट फील्डर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Advertisement
×