मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सितार वादन में ब्याना की छात्रा प्राची अव्वल

वाद्यवृंद में पीएमश्री स्कूल इन्द्री के विद्यार्थियों की टीम रही प्रथम
इन्द्री स्थित शिक्षा कार्यालय के सभागार में आयोजित खंड स्तरीय कला उत्सव में प्रथम रही सितार वादन करती छात्रा प्राची। -निस
Advertisement

स्थानीय खंड शिक्षा कार्यालय के सभागार में बीईओ धर्मपाल चौधरी के निर्देशन में खंड स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। बीआरपी रविन्द्र शिल्पी के संयोजन में आयोजित उत्सव में खंड के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने गायन, वादन, नृत्य, दृश्य कलाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में बीआरपी रविन्द्र कुमार, हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा, संगीत प्राध्यापक अश्वनी भाटिया, सोनिया व प्राथमिक शिक्षक प्रवीन सचदेवा शामिल रहे। शास्त्रीय संगीत के तहत वादन में सितार वादन करके राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ब्याना की छात्रा प्राची ने पहला स्थान प्राप्त किया। पीएमश्री राजकीय स्कूल इन्द्री के विद्यार्थी अमनदीप ने दूसरा और डबकौली कलां स्कूल की सिमरन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। समूह लोक वादन (वाद्यवृंद) में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन्द्री के विद्यार्थियों-हरमन, अमनदीप, अतुल सिंह व अजीत ने बैंजो, डेरू, नगाड़ा, गबचू, चिमटा, घड़वा, ढोलक, तांसा व घुंघरू सहित अनेक वाद्य यंत्रों का वादन करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। टीम को पहले स्थान के लिए चुना गया। एकल शास्त्रीय नृत्य में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल ब्याना की छात्रा प्राची ने कत्थक नृत्य किया और पहला स्थान पाया। राजकीय कन्या स्कूल इन्द्री की छात्रा बिंदु ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। समूह गायन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डबकौली कलां के विद्यार्थियों-भूमि, पायल, माफी, सिमरन की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। द्विआयामी दृश्य कला में पीएमश्री स्कूल इन्द्री के हर्ष ने पहला और निशांत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन्द्री की टीम ने पहला, डबकौली कलां की टीम ने दूसरा और मुरादगढ़ व कन्या स्कूल इन्द्री की टीमों ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर बीआरपी धर्मेंद्र चौधरी, संजीव कुमार, सीमा, मीना, सरिता कांबोज, सतीश कांबोज,

Advertisement

एबीआरसी डॉ. बारू राम, निशा, युगल किशोर, सुखविंद्र कांबोज, नीतू, सविता, प्रियंका, शैलजा, युगल किशोर, ललतेश, अनुपमा, अनिल आर्य, रजत कुमार, महिन्द्र कुमार, नरेंद्र बंटी, घनश्याम, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments