मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

'सावन में त्रिवेणी लगाने से बढ़ जाती है भगवान शिव की कृपा'

भिवानी (हप्र) हरिद्वार कांवड़ यात्रा का प्रमुख केंद्र है, यहां से भक्तगण गंगाजल भरकर अपने गंतव्य को जाते हैं। कांवड़ यात्रा का महत्व भगवान शिव को प्रसन्न करने और पुण्य कमाने से जुड़ा है। त्रिवेणी में साक्षात भगवान शिव का...
Advertisement

भिवानी (हप्र)

हरिद्वार कांवड़ यात्रा का प्रमुख केंद्र है, यहां से भक्तगण गंगाजल भरकर अपने गंतव्य को जाते हैं। कांवड़ यात्रा का महत्व भगवान शिव को प्रसन्न करने और पुण्य कमाने से जुड़ा है। त्रिवेणी में साक्षात भगवान शिव का वास होता है। यह बात त्रिवेणी बाबा स्थानीय महम रोड पर त्रिवेणी रोपित करने के उपरांत कही। उन्हाेंने कहा कि सावन माह में कांवड़ लाने के साथ-साथ त्रिवेणी का रोपण किया जाए तो भगवान शिव की कृपा 100 गुणा अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि शिव भक्त कांवड़िये त्रिवेणी का रोपण कांवड़ यात्रा के प्रारंभ अथवा कांवड़ चढ़ाने के समय किसी भी समय कर सकते हैं। पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने कहा कि सावन माह में कोई श्रद्धालु यदि त्रिवेणी लगाना चाहते तो वह नि:शुल्क त्रिवेणी उपलब्ध करवा देंगे, जिसकी एकमात्र यही शर्त होगी कि वो त्रिवेणी रोपित कर उसकी देखभाल करें। इस अवसर पर शंकर नर्सरी संचालक चंद्रमोहन सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी भी मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News